Ind vs Eng 2021: Parthiv Patel shocking statement on Ajinkya Rahane | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-12 11

Many players have shown impressive performance from India this time against England, in which Indian vice-captain Ajinkya Rahane was the player in this series, which has disappointed the whole country the most. No one expected Rahane to flop in this series like this. Rahane made just 104 in 7 innings of 4 matches in this series, in which he scored only one half-century. Now former India wicket-keeper batsman Parthiv Patel has given his statement regarding Rahane's future.

भारत की ओर से इस बार इंग्लैंड के खिलाफ कई खिलाड़ियों ने प्रभावित कर के दिखया है जिसमें भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीरीज़ में वो खिलाड़ी रहे जिन से पूरे देश को सबसे ज़्यादा निराशा हुई है। किसी ने भी ये उम्मीद नहीं की थी रहाणे इस तरह से इस सीरीज़ में फ्लॉप हो जायेंगे। रहाणे इस श्रृंखला में 4 मैचों की 7 परियों में महज़ 104 बनाये जिसमे उन्होंने महज़ एक ही अर्धशतक लगाया था। अब रहाणे के भविष्य को ले कर भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने अपना बयान दिया है।

#IndvsEng2021 #AjinkyaRahane #ParthivPatel